रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी
वाराणसी। जनपद के अग्रणी एवं देश के 5वे सबसे बड़े बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने आज अपना 107वाँ स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर, बैंकिंग सेवाओं में विश्वास, नवाचार और उत्कृष्टता की एक शताब्दी से अधिक की उपलब्धि को दर्शाते हुए, “वाराणसी एयरपोर्ट

रोड, तरना स्थित हिमताज रिसॉर्ट” में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन में वाराणसी अंचल प्रमुख धीरेन्द्र जैन, क्षेत्र प्रमुख शैलेन्द्र कुमार, बैंक के सम्मानित ग्राहक, सेवानिवृत्त सदस्य, अन्य कार्यपालक एवं बड़ी संख्या में बैंकरों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। बैंक द्वारा देश भर के सभी कार्यालयों और शाखाओं में स्थापना दिवस को समारोह के साथ मनाया गया, जो उत्कृष्टता, नवाचार और ग्राहक सेवा के प्रति बैंक की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। केंद्रीय कार्यालय, मुंबई द्वारा भी जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, बीकेसी, मुंबई में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग (DFS) के सचिव, एम. नागराजू (IAS) उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष पाण्डेय, नितेश रंजन, रामसुब्रह्मण्यन एस. और संजय रुद्र, कार्यपलक निदेशक, बैंक के बोर्ड के निदेशक, साथ ही बैंक के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और सम्मानित ग्राहक उपस्थित थे। समारोह के एक भाग के रूप में, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ग्राहकों की सुविधा हेतु नए उत्पाद लॉन्च किए। शाम का समापन एक रंगा- रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal