रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी
वाराणसी । मोक्ष सदन एंड चैरिटेबल ट्रस्ट (वृद्धा आश्रम), सोनारपुरा, केदारघाट, वाराणसी द्वारा आगामी 17 नवम्बर 2025 को “पंचवक्त्र शांति होम” का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र

होंगे । यह हवन वैदिक परंपरा पर आधारित एक अद्वितीय अनुष्ठान है, जिसका उद्देश्य ग्रहदोष, पितृदोष, वास्तुदोष, तिथि-वार-योग एवं करण संबंधी दोषों का निवारण कर समाज में शांति, समृद्धि एवं स्वास्थ्य की स्थापना करना है। ट्रस्ट की अध्यक्षा उषा रानी जी ने बताया कि इस विशेष होम में विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूर्णाहुति दी जाएगी। यह आयोजन प्रत्येक व्यक्ति के पारिवारिक, आर्थिक एवं मानसिक कल्याण हेतु अत्यंत शुभ माना गया है। इच्छुक श्रद्धालु अपने नाम, गोत्र एवं जन्म विवरण देकर इस यज्ञ में सम्मिलित होकर दिव्य लाभ प्राप्त कर सकते हैं ।।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal