यूपी स्टेट कराटे चैंपियन​शिप 2025 में वाराणसी की ग्रीन वैली इंग्लिश स्कूल बनी चैंपियन

10वीं आलोक तिवारी मेमोरियल यूपी स्टेट कराटे चैंपियन​शिप 2025 में वाराणसी की ग्रीन वैली इंग्लिश स्कूल बनी चैंपियन।


453 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग।

रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी

वाराणसी। मानव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के तत्वावधान में खुशहाल नगर नटिनिया दाई​ स्थित ग्रीन वैली इं​ग्लिश स्कूल में 10वीं आलोक तिवारी मेमोरियल ऑल यूपी कराटे चैंपियन​शिप का आयोजन किया गया । इस प्रतियोगिता में वाराणसी समेत प्रदेश के 12 से अधिक जनपदों के 453 से अ​धिक​ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी ने किया। जबकि ग्रीन वैली स्कूल के चेयरमैन डॉ. राकेश सिंह समारोह के वि​शिष्ट अति​थि रहे।

आयोजन सचिव और मानव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की सीनियर प्र​शिक्षक ज्योति सिंह ने बताया कि इस प्रतियाेगिता कुमिते इवेंट में बालक और बालिका दोनों वर्ग में होने वाली इस प्रतियोगिता को 65 अलग-अलग आयु और भार वर्ग में बांटा गया था। मैच के लिए मानव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स तथा अन्य मान्यता प्राप्त संस्थाओं के के प्र​शि​क्षित एवं मान्यता प्राप्त रेफरियों को नियुक्त किया गया जिसमें मुख्य रेफरी की भूमिका में ग़ाज़ीपुर के सेंसेई श्रवण कुमार, सेंसेई प्रभु प्रकाश, सेंसेई अरविंद कुमार भदोही के सेंसेई विनय कुमार, मिर्ज़ापुर के सेंसेई अरुण विश्वकर्मा वाराणसी के सेंसेई अभिषेक सैनी, सेंसेई माया पटेल, सेंसेई आयुष मौर्या, सेंसेई खुशबू मौर्या, सेंसेई अंशु पांडेय ने तथा जज की भूमिका में सेंसेई दिनेश कुमार, पूनम सिंह, खुशी कुमारी, कृतिका पटेल, अनुष्का मौर्या, राहुल शर्मा, साबरीन हाशमी, प्रीति मौर्या, शिवांगी यादव, रोशन कुमार, आशीष कुमार, करन भारती, आयुषी सिंह, दीपांशु मिश्रा, अंजलि प्रजापति अंजना त्रिपाठी, सुमित कुमार इत्यादि रहे। ज्योति सिंह ने बताया कि वाराणसी की 28 स्कूलों की टीम में ग्रीन वैली स्कूल की टीम ने सबसे ज्यादा अंक लेकर टीम ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। पिछली बार की चैंपियन ग़ाज़ीपुर की टीम दूसरे नंबर पर , मउ की टीम तीसरे जबकि भदोही की टीम चौथे स्थान पर रही। कियान अरोड़ा, अद्वैत धवन, जयवर्धन, रिधान, दिव्यांशु, आयुषी सिंह, सिद्धि सिंह, आकृति सिंह, दीपांशी मिश्रा, आयुषी बिंद, उत्कर्ष पाल, दिव्यकिर्ती मिश्रा, अक्षत यादव, कार्तिकेय रंजन,आरोही, अन्नपूर्णा, कुणाल, सुधांशु, अमन प्रताप राणा श्रेष्ठ मौर्यइत्यादि खिलाड़ियों ने आपने अपने वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह के मौके पर मानव अकादमी के वाराणसी के संरक्षक श्वेत प्रकाश यादव, सिहानशशिशेखर शर्मा, सिहान शोभनाथ पटेल ग्रीन वैली स्कूल की प्रिंसिपल किरन सिंह, असिस्टेंट डायरेक्टर श्रेयांश सिंह, दिव्यांश सिंह, प्रियंका सिंह, तथा वाराणसी कराटे संघ के सचिव सेंसेई दिलीप सैनी, बतौर विशिष्ट अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । मानव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के अध्यक्ष भिक्षु चंदिमा थेरो तथा महासचिव सेंसेई किसलय मानव की देखरेख में होने वाले इस चैंपियनशिप में सिहान कुंजन मौर्या टेक्निकल डायरेक्टर जबकि आयोजन समिति में अध्यक्ष के रूप में पंकज चतुर्वेदी तथा सचिव सेंसेई आयुष मौर्या रहे। संचालन सेंसेई महेश गुप्ता ने किया। इस अवसर पर ग्रीन वैली स्कूल की कोऑर्डिनेटर श्वेता मल्ल, लवली जायसवाल, मानव अकादेमी के विश्वनाथ मौर्या, सतीश कुमार तथा अन्य पदाधिकारी मौजद रहे।

Translate »