तीन शातिर चोर गिरफ्तार

शाहगंज-सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अभिषेक वर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) व क्षेत्रधिकारी घोरावल के निकट पर्यवेक्षेण में जनपद सोनभद्र में चोरी पर प्रभावी रोकथाम तथा चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण व उसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना शाहगंज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत

मु0 अ0 सं0 116/2025 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तगणों शनिवार को घोरावल शाहगंज मुख्य मार्ग पर कुशहरा पोखरे के पास से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से एक समरसुबेल, एक मोनोब्लाक, एक स्टेप्लाईजर, एक बैटरी, 04 बोरी गेहूँ एवं दो हजार रुपए नकद पुलिस ने बरामद कर गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार कौशल तिवारी पुत्र नागेन्द्र प्रसाद तिवारी निवासी सिलहटा थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 26 वर्ष, अमित विश्वकर्मा उर्फ छोटू उर्फ मग्गू पुत्र रमेश विश्वकर्मा निवासी ग्राम अरंगी थाना शाहगंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष, अभय कुमार पुत्र बाल मुकुन्द निवासी ग्राम पूरना थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष रहे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज, उ0नि0 तेज बहादुर राय, उ0नि0 शकील अहमद, हे0का0 सुभाष चन्द्र यादव थाना शाहंगज शामिल रहे।

Translate »