ग्रीन वैली स्कूल में जुटेंगे प्रदेश भर के कराते ​खिलाड़ी

रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी वाराणसी

  • 10वीं आलोक तिवारी मेमोरियल यूपी स्टेट कराते चैंपियन​शिप 11 को
  • सौ से अ​धिक पदकों पर जोर आजमाएंगे 450 से अ​धिक​ करातेका

वाराणसी। मानव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के तत्वावधान में खुशहाल नगर नटिनियादाई​स्थित ग्रीन वैली इं​ग्लिश स्कूल में शनिवार 11 अक्तूबर को 10वीं आलोक तिवारी मेमोरियल ऑल यूपी कराते चैंपियन​शिप का आयोजन किया गया है। इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में वाराणसी समेत प्रदेश के 12 से अ​धिक जनपदों के 450 से अ​धिक​खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी करेंगे। जबकि ग्रीन वैली स्कूल के चेयरमैन डॉ. राकेश सिंह समारोह के वि​शिष्ट अति​थि होंगे।
आयोजन सचिव और मानव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स की सीनियर प्र​शिक्षक ज्योति सिंह ने बताया कि इस प्रतियाेगिता में केवल कुमिते इवेंट ही होगा। बालक और बालिका दोनों वर्ग में होने वाली इस प्रतियोगिता को 65 अलग-अलग आयु और भार वर्ग में बांटा गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ 11 अक्तूबर को पूर्वाह्न 11 बजे वाराणसी के महापौर अशोक तिवारी करेंगे। मैच के लिए

दो एरिना बनाए गए हैं। मैचों के संचालन का जिम्मा मानव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के प्र​शि​क्षित एवं मान्यता प्राप्त रेफरियों को सौंपा गया है। ज्योति सिंह ने बताया कि यहां सौ से अ​धिक पदकों के लिए प्रदेश भर के 450 से अ​धिक​खिलाड़ी जोर आजमाइश करते नजर आएंगे। प्रतियोगिता में मेजबान वाराणसी के अलावा चंदौली, गाजीपुर, भदोही, मिर्जापुर, मऊ, बलिया, आजमगढ़ जिले की टीमें हिस्सा लेंगी। प्रतियोगिता के शुभारंभ के मौके पर मानव अकादमी के वाराणसी के संरक्षक श्वेत प्रकाश यादव, शशिशेखर शर्मा, शोभनाथ पटेल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। मानव अकादमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के अध्यक्ष भिक्षु चंदिमा थेरो तथा महासचिव सेंसेई किसलय मानव की देखरेख में होने वाले इस चैंपियनशिप में सिहान कुंजन मौर्या टेक्निकल डायरेक्टर होंगे जबकि आयोजन समिति में सेंसेई प्रभु प्रकाश, सेंसेई श्रवण कुमार, सेंसेई विनय कुमार, सेंसेई अरुण विश्वकर्मा, सेंसेई महेश गुप्ता, सेंसेई सूरज विश्वकर्मा, सेंसेई माया पटेल, खुशबू मौर्या, बनिता प्रजापति, अभिषेक सैनी, पंकज चतुर्वेदी, आयुष मौर्या, अंशु पांडेय, इत्यादि सीनियर प्रशिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ।

Translate »