संजय द्विवेदी
अनपरा सोनभद्र।विकास कार्यों को प्रभावित करने तथा ठेकेदारो पर दबाव बनाने के उद्देश्य से मनगढन्त शिकायत किये जाने बाबत 16 सभासदों ने भरी हुंकार दी। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को पत्रक की कार्यवाही की मांग। नगर पंचायत अनपरा के वार्ड संख्याः-10(गांधी नगर) की सभासद जुलेखा बानो जिनका वार्ड अनपरा तापीय परियोजना के आवासीय परिसर मे पडता है के द्वारा विकास कार्यों को प्रभावित करने तथा ठेकेदारो पर दबाव बनाने के उद्देश्य से मनगढन्त शिकायत किये जाने बाबत् अपर

जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अधिकारी वागीश शुक्ला को पत्रक के माध्यम से 16 सभासदों अवगत कराया कि नगर पंचायत अनपरा का वार्ड संख्या:-10 (गांधी नगर) अनपरा तापीय परियोजना के आवासीय परिसर मे पडता है तथा जहां नगर पंचायत द्वारा कार्य कराया जाना सम्भव नहीं है परन्तु वार्ड संख्याः-10 गांधी नगर की सभासद जुलेखा बानो के द्वारा कार्यों को कराये जाने का अनाधिकृत दबाव बनाया जाता है तथा दबाव बनाने मे सफल नहीं होने पर विकास कार्यों को प्रभावित करने तथा ठेकेदारो पर दबाव बनाने के उद्देश्य से मनगढन्त शिकायते की जाती है जबकि किसी भी कार्य का भुगतान अवर अभियन्ता के बगैर भौतिक सत्यापन के नहीं किया जाता है तथा अधोहस्ताक्षरीगणो के बार्ड में जो भी निर्माण कार्य होते है अवर अभियन्ता के देख रेख मे होते एवं शिकायतो के कारण कार्यों में विलम्ब होता है। उपरोक्त तथ्यो को दृष्टिगत रखते हुये आपसे आग्रह है कि नगर पंचायत अनपरा के वार्ड संख्या10 गांधी नगर की सभासद श्रीमती जुलेखा बानो जिनका वार्ड अनपरा तापीय परियोजना के आवासीय परिसर में पडता है के द्वारा विकास कार्यों को प्रभावित तथा ठेकेदारी पर दबाव बनाने के उद्देश्य से की जा रही मनगढन्त शिकायतो के बाबत् आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal