ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। क्षेत्र शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर भक्तिमय वातावरण से गूंज उठा। नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की विशेष पूजा-अर्चना के साथ

कन्या पूजन और कन्या भोज का आयोजन किया गया।सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ माता के पंडालों और मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए उमड़ पड़ी। जगह-जगह भजन-कीर्तन और देवी-जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा राम-जानकी मंदिर में संध्या रात्रि हवन में

क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। मां काली शक्ति पीठ मंदिर में भंडारे में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। कोन मोड़, रेघड़ा शिव मंदिर, धरतीडोलवा शिव मंदिर, मुडीसेमर शिव मंदिर, पटेल नगर, महुली सहित अन्य क्षेत्रों में शांतिपूर्ण रूप से दुर्गा पूजा मनाई गई। आज रावण दहन विंढमगंज भारतीय इंटरमीडिएट कालेज के खेल मैदान (छठ घाट) पर 55 फीट ऊँचा रावण पुतला दहन किया जाएगा। रंग-बिरंगी आतिशबाजी का आनंद लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal