मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन मुख्य राज मार्ग स्थित सलखन रेलवे पुलिया के समीप छोटु चाय दुकान के सामने सोमवार की अलसुबह सदिग्ध परिस्थितियों में एक खड़ी ट्रक का दाहिना चक्का पिछला ब्लास्ट होकर खड़ी उसी सड़क डिवाइडर नीचे औधे मुंह मृत ट्रक चालक पड़ा देखे जान से राहगीरों स्थानीय लोगों ने डायल 112 और चोपन पुलिस को

अवगत करा दिया गया था। प्राप्त समाचार के अनुसार चालक बीरू 35 वर्ष पुत्र बाबूराम निवासी कोटा कचनरवा जो ट्रक मालिक रिंकू तिवारी मीरजापुर का ट्रक लेकर मीरजापुर से शक्तिनगर जा रहा था। जिसकी रविवार की मध्य रात्रि के पश्चात सलखन खड़ी ट्रक के नीचे सड़क डिवाईडर नाली के समीप ट्रक चालक की शव औधे मुह मिला। जिसके कान के उपर चोट की निशान भी था। ट्रक की डीजल टँकी खुली थी और बैट्री भी गायब बताया गया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेज दिया। जिसकी जांच पड़ताल कर अगली कार्यवाही में जुट गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal