रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी
वाराणसी। इस मीटिंग में प्रमुख रूप से बीमाधारकों की पोलिसियों पर बोनस बढ़ाने पोलीसीओ की प्रीमियम की बढ़ी दर को वापस लेने, पॉलिसियों पर लोन प्रतिशत पूर्व की भौति रखने सवा अतिशीघ्र निपटान करने, और कर्मचारियों द्वारा उचित व्यवहार पर बल दिया।

इसके अलावा ‘निगम’ के एजेण्टस के रूट्स और नियमों को सरल बनाकर कुछ क्षेत्र में बदलाव करने कॉस्ट कटिंग के नाम पर केवल एजेंट का कमीशन का कम काम और इसी बीच कर्मचारियों के भत्ते पर अत्यधिक वृद्धि करने पर अभिकर्ताओं द्वारा रोष प्रकट किया गया।साथी फेडरेशन द्वारा सुप्रीम कोर्ट मैं दाखिल किए गए कोर्ट केस पर भी चर्चा हुई। इस मीटिंग में प्रमुख रूप से लियाफी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डी एस शुक्ला लाइफ इंश्योरेंस एजेंट एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एल ठाकुर लियाफी राष्ट्रीय महासचिव श्याम कुमार सैनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश एवम जी डी एस सरन ऑर्गेनाइजेशन सेक्रेटरी सोमनाथ भट्टाचार्य कोषाध्यक्ष के आर सुरोच ईस्ट सेंट्रल जोन प्रेसिडेंट प्रशांत कुमार दुबे ईस्ट जोन प्रेसिडेंट शांतनु चटर्जी पवन कुमार जैन सेंट्रल जोन प्रेसिडेंट उत्तर मध्य प्रेसिडेंट नवीन कुमार पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal