रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अमवार चौकी के क्षेत्रीय गांव मधुबन में घर से 100 मीटर की दूरी पर स्थित बने चेक डैम में अपने दोस्तों के साथ नहाने गए 10 वर्षीय मासूम की डूबने से हुई मौत। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंश कुमार पुत्र लाल बिहारी गौड निवासी परासपानी थाना धुरकी झारखंड जो मधुबन में अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था कि अचानक चेकडैम के गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगा अंश को डूबता देख साथ में गए दोस्तों ने उसके ननिहाल में आकर घटना को बताया यह सुनते ही स्वजन आनन फानन में चेकडैम पर पहुंचकर उसकी खोजबीन किया, कुछ घंटे बाद अंश पानी में उपलाया हुआ मिला, उसे चेक डैम से बाहर निकालने के बाद देखा गया तो उसकी मौत हो चुकी है, जिसकी सूचना ग्राम प्रधान व पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चरी हाउस भेजवा दिया, हंस अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था जो 3 सालों से अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई करता था।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal