लखनऊ। संजय द्विवेदी
अभिजीत सिंह का ललितपुर तबादला, आकांक्षा गुप्ता बाराबंकी भेजी गई, आलोक सिंह को रामपुर भेजा गया, आनंद कुमार कटारिया का गोरखपुर तबादला, अनेग सिंह कासगंज से मिर्जापुर भेजे गए, अंजनी मिश्रा गाजीपुर से मुरादाबाद भेजे गए, अंजनी यादव बहराइच से बांदा भेजी गईं।
अंकित तिवारी का खीरी से हरदोई तबादला, आतीश कुमार सिंह का कासगंज तबादला, चंदन यादव चंदौली से प्रयागराज भेजे गए, दीपक सिंह गोरखपुर से मऊ भेजे गए, दीपराज सिंह बरेली से देवरिया भेजे गए, देवेंद्र कुमार रामपुर से वाराणसी भेजे गए, धीरेंद्र कुमार देवरिया से महोबा भेजे गए।
हर्षिता देवड़ा का चित्रकूट से कासगंज ट्रांसफऱ, हेमंत मिर्जापुर से रायबरेली भेजे गए, हिमांशु कुमार पीलीभीत से बस्ती भेजे गए, केके विश्वकर्मा बलिया से मुजफ्फरनगर भेजे गए, माधव उपाध्याय हरदोई से मुरादाबाद ट्रांसफर, मनोज कुमार भारती सिद्धार्थनगर से झांसी भेजे गए।
मयंक कुंडू बिजनौर से हरदोई भेजे गए, नम्रता सिंह का बदायूं से देवरिया ट्रांसफर, नासिर को ललितपुर से कासगंज भेजा गया, निधि का बरेली से गाजीपुर तबादला किया गया, निधि शुक्ला का जौनपुर से बरेली तबादला, नितेश राज फर्रुखाबाद से अमेठी भेजे गए..
पवन कुमार यादव अलीगढ़ से चंदौली ट्रांसफर, पवन पटेल जालौन से लखनऊ भेजे गए, पीयूष रावत का श्रावस्ती से एटा तबादला, पूजा गुप्ता का बाराबंकी से चित्रकूट ट्रांसफर, प्रेम शंकर पाण्डेय सीतापुर से महाराजगंज भेजे गए।
प्रिंस कुमार का कुशीनगर से बिजनौर तबादला, पुर्णेंन्दु मिश्र का गोंडा से प्रतापगढ़ तबादला, रविकान्त चौबे का संतकबीरनगर ट्रांसफर, सौरभ कुमार गुप्ता का प्रयागराज से अलीगढ़ तबादला, शिव प्रताप महोबा से जौनपुर भेजे गए।
शिवाजी यादव महाराजगंज से शामली भेजे गए, सुशान्त सांवरे का बलरामपुर से कासगंज ट्रांसफर, श्वेता सिंह फतेहपुर से एटा भेजी गईं, सिद्धार्थ गुप्ता का बदायूं से महाराजगंज तबादला, सुनिष्ठा सिंह बस्ती से मैनपुरी भेजीं गईं।
विकास कुमार यादव भदोही से हमीरपुर ट्रांसफर, विमल कुमार एटा से प्रतापगढ़ भेजे गए, विनीत कुमार का सोनभद्र से गोंडा तबादला, विनोद कुमार बांदा से आगरा भेजे गए।