रवि सिंह
दुद्धी सोनभद्र:-अमवार चौकी के अंतर्गत कोरची नाचनटाड़ का रहने वाले विजय कुमार 30 पुत्र राधेश्याम प्रजापति निवासी कोरची नाचनटाड़ थाना दुद्धी अपराह्न 4 बजे अपने घर के पास टहल रहा था इस दौरान जाड़ा साप ने उसके बाया पैर में काट लिया जिसे निजी वाहन अस्पताल लाया जा रहा था कि रास्ते में एंबुलेंस के बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया डॉ वरुणा निधि के द्वारा इलाज जारी है।