ब्रेकिंग न्यूज़
दुद्धी-सोनभद्र। रवि कुमार सिंह
दो बाइक सवारो की आपस में हुई टक्कर एक महिला के हालत गंभीर रेफर.
विंढमगंज में थाना क्षेत्र पोलवा कर्बला के पास की घटना
ससुराल से मायके जा रही थी घायल महिला.
बाइक पर सवार चालक मामा भांजी सहित बहन दुर्घटना में हुए घायल।
बाइक पर सवार महिला के पैर में लगी गंभीर चोटे इलाज के बाद रेफर.
शनिवार की देर रात्रि लगभग 8:00 बजे की घटना
बाइक सवार 8 वर्षीय प्रियंका कुमारी पुत्री राम प्रसाद गोड ग्राम लिलासी एवं चालक दशरश 19 पुत्र सुदामा ग्राम धोरपा
सोना मती देवी 27 वर्ष पत्नी राम प्रसाद ग्राम लीलासी जिनके पैर में गंभीर चोटे आई हैं जिसका प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया
महुली की ओर से आ रहे एक बाइक पर दो सवारो ने टक्कर मार दी, जिससे उन्हें हल्की चोटे आई
दुर्घटना के बाद राहगीरों एवं परिजनों ने घायलों को अस्पताल एंबुलेंस से भेजवाया