बसनी उपकेंद्र दर्ज़नो गांवों के लिए वरदान होगा– डॉ अवधेश सिंह

3 करोड़ बीस लाख की लागत से बनने वाले उपकेंद्र का हुआ शिलान्यास

रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी वाराणसी

पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने कहाकि सरकार की प्राथमिकता है कि जनता को मूलभूत सुविधाओं उन्हें मिले। जिसमे सड़क, पानी और बिजली प्रमुख है। क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए यह उपकेंद्र क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित होगा।

उक्त बातें बसनी के दल्लूपुर गाँव मे 3 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से 33/11 के नए उपकेंद्र के भूमि पूजन के दौरान कही । उन्होंने कहाकि यह क्षेत्र उपकेंद्र से काफी दूर पड़ता था जिससे आये दिन लोकल फाल्ट व वोल्टेज की समस्या से जनता परेशान थी। अब निर्बाध आपूर्ति हो सकेगी। इस बाबत द्वय अधीक्षण अभियंता रामाअवतार अधिशासी अभियंता हेमन्त सिंह ने कहाकि यह जनपद में स्वीकृत 12 उपकेंद्रों में से पहले उपकेंद्र का शिलान्यास किया जा रहा है । यह अपने निर्धारित

समय दिसम्बर 25 में तैयार होगा । इससे क्षेत्र के लगभग 25 से अधिक के गाँव लोग लाभान्वित होंगे ।एसडीओ शुभम जैन ने बताया कि उक्त उपकेंद्र के बनने से पिंडरा, नेवादा, हरहुआ, उपकेंद्र का लोड कम होगा । उक्त उपकेंद्र को हरहुआ विद्युत स्टेशन से जोड़ा जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से एसड़ीएम पिंडरा प्रतिभा मिश्रा ,जेई शिव शंकर वर्मा ,जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह , जिला महामंत्री जे पी दुबे , रविशंकर मिश्रा डॉ दीपक सिंह , अजय पटेल , आशीष सिंह, अतुल रावत , पंकज चौरसिया, कन्हैया पटेल , दिलीप सिंह समेत दर्जनों लोग रहे। इसके पूर्व विधायक पिंडरा डॉ अवधेश सिंह का ग्रामीण महिला व पुरुषों ने बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत किया। ततपश्चात मंत्रोच्चार के बीच विधायक ने भूमि पूजन कर किया। इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से बिजली के समस्या को सुना और मौके पर उपस्थित अधिकारियों से एक हफ्ते में निस्तारण करने का निर्देश दिए।

Translate »