दुद्धी-सोनभद्र। स्थानीय कस्बा में सोमवार की अल सुबह 5:00 बजे रावर्टसगंज से वैवाहिक कार्यक्रम के बाद दुद्धी के लिए लौट रहे, दंपति मंजू देवी 55 वर्ष पत्नी प्रदीप कुमार जायसवाल एवं प्रदीप जयसवाल उम्र 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामकिशुन जयसवाल निवासी वार्ड नंबर 1 काली मंदिर जिनकी स्विफ्ट डिजायर कार

कस्बा में प्रवेश करते ही कब्रिस्तान के पास स्थित लोहे के बने शक्तिनगर विकास प्राधिकरण अंकित लेखन खंभे में अनियंत्रित हो दूसरे साइड जाकर टकरा गई। जिससे कार पर पीछे बैठे दोनों पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की

मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में लाकर भर्ती कराया गया जहां डियूटी में तैनात चिकित्सक के द्वारा दोनों को गंभीर चोटे लगने की वजह से प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। जबकि चालक को हल्की-फुल्की चोटे आई थी जिसकी इलाज कर छुट्टी दे दी गई।