रवि कुमार सिंह
दुद्धी सोनभद्र = दुद्धी ब्लाक क्षेत्र के झारो खुर्द गांव में रक्सा घुटरा पहाड़ स्थल पर बुधवार के दोपहर 12 बजे जय बड़ा देव की मूर्ति प्रतिमा का भव्य रूप से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन आदिवासी समाज के अगुवा के द्वारा गोंडी रीति -रिवाज़ के साथ सम्पन्न हुआ. जिसमे आदिवासी समाज से जुड़े लोगों ने काफी उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में

आदिवासी समाज के लोगों द्वारा आदिवासी गीत पर नृत्य व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। और जय बड़ा देव की स्थापना दिवस पर लोगों में खुशी उत्साह का खुमार भरा हुआ दिख रहा था,। इस मौके पर संरक्षक रामकिशन अध्यक्ष हरिलाल मरावी कोषाध्यक्ष बुद्ध सिंह ओइके बल्केश्वर

पनिका,पंचू मरकाम,राम प्रवेश उरेती, देव शंकर नेटी बीडीसी,श्री राम आयाम,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष पनिका, राजबली महेश टेकाम, बंसी नेटी, रामकुमार टेकाम, राधे,मोहर सिंह धर्मेंद्र पाल एवं हल्का दरोगा मिट्ठू राजभर सहित गांव के सम्मानित जन एवं आदिवासी समाज के लोग भारी सख्या मे मौजूद रहे।