जगदीश तिवारी
डाला। नगर के एक होनहार युवा नें बिना कोचिंग के ही घर से तैयारी करके बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान बैंक आफ बडौदा में प्रोवेशनरी आफिसर (पीओ) पद पर चयनित होकर नगर का मान बढ़ा दिया। बैंक मे चयनित होते ही नगर के लोंगो ने घर पहुंच कर चयनित युवा को बधाईयां दी। जानकारी के अनुसार सरस्वती विद्या मंदिर के प्रबंधक व वरिष्ठ पत्रकार मनोज तिवारी के इकलौते 25 वर्षीय पुत्र अनुभव तिवारी की प्रारंभिक शिक्षा

सेक्रेट हार्ड ओबरा तथा उच्च शिक्षा हाईस्कुल इंटर वाराणसी सनबीम सनसीटी व स्नातक की डिग्री बैचलर आफ टैक्नोलॉजी (बीटेक) एस आर एम चेन्नई से अपने कालेज में टाप करके अपने संस्थान से ही कैपंस सलेक्शन होकर महराष्ट्र पूणे एक आई टी कंपनी मे नौकरी करने लगे। लेकिन कहते हैं कि दूध के पांव पालने मे दिख जाते हैं अनुभव तिवारी को लगन और मेहनत के अनुसार नौकरी छोटी लगने लगी। वर्ष 2023 में पूणे महाराष्ट्र की नौकरी को छोड़कर डाला घर वापस चले आए। पुनः अपने आपको घर के एक कमरे में सुरक्षित करके आईबीपीएस ( बैंकिंग कार्मिक चयन) की तैयारी में जूट गए। छ: माह के भीतर आईबीपीएस कलर्क और पीओ की दो परीक्षा उत्तीर्ण कर लिया। रिजल्ट आते ही घर में खुशियों की बहार आ गई और नगर के दर्जनों लोग पहुँच कर चयनित युवा को बधाई दी। चयनित युवा अनुभव तिवारी ने अपनी सफलता के लिए सर्वप्रथम माता -पिता और गुरुजन को श्रेय दिया और माता पिता को भरोसा दिलाया की नौकरी के दौरान राज्य संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण करके मजलूमों गरीब और पीडितों की सेवा करुंगा।
घर पहुंचकर नगर के लोगों ने दी बधाई
भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक दूबे,क्षितिकपूर के बेद प्रकाश तिवारी, पटवध के शिवम मिश्रा,डाला मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह मोनू, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, संघ के नगर कार्यवाह नीरज दूबे, संतोष त्रिपाठी, पत्रकार राजवंश चौबे, राजकिशोर गुप्ता,जगदीश तिवारी, नीरज पाठक, सयैद आरिफ ,मनीशंकर राय, ईश्वर जायसवाल समेत दर्जनो लोंगो ने घर पहुंच कर बधाई देकर उज्जवल भविष्य की कामना की।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal