सड़क निर्माण के शेष कार्य को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर तत्काल पूर्ण कराए-सुरेश खन्ना
रिपोर्टर पुरूषोतम चर्तुवेदी वाराणसी
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को काली माता मंदिर से आवास विकास होते हुए वाराणसी-आज़मगढ़ सड़क मार्ग के 2.40 किलोमीटर के दो लेन एवम 4.10 किलोमीटर दोनों तरफ चल रहे चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियन्ता के के सिंह को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सड़क निर्माण के शेष कार्य को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर तत्काल पूर्ण कराए जाने हेतु निर्देशित किया। बेलवा बाजार लमही में निर्माणाधीन सड़क के बारे में जिलाधिकारी ने मैप के माध्यम से प्रभारी मंत्री को भौतिक प्रगति की जानकारी दी। बताया कि सड़क मार्ग का लगभग 89% कार्य पूरा हो चुका है, शेष कार्य शीघ्र पूर्ण करा लिया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने

अवशेष निर्माण कार्यो को गुणवत्ता और मानक के अनुरूप पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों के चौड़ीकरण में आवश्यक कार्यवाई करते हुए कार्यों में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। मौके पर अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिनप्पा, सीडीओ हिमांशु नागपाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।