रवि कुमार सिंह
(दुद्धी/सोनभद्र )स्थानीय कस्बे के तहसील तिराहे पर मंगलवार की शाम 4:00 बजे भाजपा दुद्धी मंडल अध्यक्ष दीपक शाह के नेतृत्व मे सैकड़ो की संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता व अन्य लोगो के साथ भाजपा जिला सोनभद्र नंदलाल गुप्ता को दोबारा जिलाअध्यक्ष घोषित होने के बाद सभी मंडलो मे स्वागत समारोह के क्रम मे आज दुद्धी में आगमन पर स्वागत अभिनंदन

तहसील तिराहे पर किया। जहाँ सभी उपस्थित जनों ने जिला अध्यक्ष का माल्यार्पण कर गर्म जोशी के साथ जोरदार स्वागत किया। इस दौरान तहसील तिराहे मोड तक रेला एक जुलूस में तब्दील हो गया, इसके बाद जिला अध्यक्ष ने दुद्धी के पंचदेव मंदिर में पूजा दर्शन किया। फिर कचहरी परिसर में पहुचे जहां दोनों बार के अधिवक्ता बंधुओ ने भी उनका माल्यार्पण कर

मिष्ठान खिलाकर भव्य स्वागत किया, वही स्वागत के क्रम में दुद्धी मे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे, मंडल अध्यक्ष दीपक शाह की ओर से मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें नये पारी के लिए शुभकामना दिया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व ने मुझे दोबारा सोनभद्र जिले का कमान सौपा है उस पर मैं खडा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा उन्होंने कहा कि यह

जिम्मेदारी मेरी नहीं आप सभी भाजपा कार्यकर्ताओ की है आप ही के दम से पार्टी है कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा आने वाले चुनाव की आप अभी से तैयारी कर लें ज़ब हमारा बूथ मजबूत होगा तो अपने आप मंडल मजबूत हो जाएगा मंडल मजबूत होगा तो तहसील मजबूत होगा तहसील मजबूत होगा तो विधानसभा एव जिला मजबूत होगा जिला मजबूत होगा तो प्रदेश मजबूत होगा जब पूरा प्रदेश मजबूत होगा तो पुनः एक बार 2027 मे उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार होगी, इसके बाद ज़िलाध्यक्ष का काफिला विंढमगंज के कार्यकर्ताओं से मिलने व झारखण्ड के नगर उटारी बंशीधर मंदिर दर्शन के लिए रवाना हुआ। इस दौरान राज्य मंत्री जीत सिंह खरवार,चेयरमैन कमलेश मोहन,श्रवण गोंड,आशीष तिवारी क्रय विक्रय अध्यक्ष,वीरेंद चौधरी मण्डल अध्यक्ष विंढमगंज, सुरेंद्र अग्रहरि,मीरा सिंह गोंड,रामेश्वर राय,मनोज सिंह, दिलीप पाण्डेय, सुमित सोनी,मनीष जयसवाल, पियूष कसेरा,विशाल चौरसिया,आनंद केशरी, धर्मेंद्र पाल अनिल हलवाई, विनोद जयसवाल, कौशलेन्द्र प्रताप, भोलू जयसवाल,प्रेम नारायण सिंह,धन्यजय रावत,संदीप श्री वास्तव, बृजेश श्रीवास्तव,सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।