विंध्याचल मंडल का मान बढ़ाने से मंडल वासी हर्षित
मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी/सर्वेश श्रीवास्तव
सोनभद्र। तमिलनाडु के चेन्नई स्थित वित्त पोषित जे.टी.सी.जैन मिशन हॉयर सेकंडरी विद्यालय का वर्ष वार्षिकोत्सव समारोह राजा अन्नामलै मंडरम एस्प्लेने में शनिवार को भव्य तरीके से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दौलत जैन ( DIRECTOR-JG GROUP) ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। विद्यालय के कॉरेस्पोंडेंस गौतम जैन सहित विद्यालय अन्य पदाधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति के द्वारा कार्यक्रम को भव्य बना दिया। बताते चलें कि विद्यालय में लगभग 1200 से अधिक छात्र अध्ययनरत रहे हैं। छात्रों और उनके पेरेंट्स ने भी वार्षिकोत्सव समारोह मे विद्यालय के सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यकर्मों के साक्षी बने। विद्यालय के
उन छात्रों को पुरस्कृत किया गया, जिन्होंने बोर्ड की परीक्षा में अपनी कक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किये। उसी क्रम में विद्यालय के उन शिक्षकों को भी पुरस्कृत किया गया, जिनके बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परीक्षाफल रहा। गौरतलब हो की डॉ.सुन्दर श्याम दुबे जो उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर-विंध्याचल मंडल के कोन ब्लॉक-तिलठी के मूल निवासी हैं और चेन्नई में रहकर शिक्षा शिक्षा, साहित्य, सनातन संस्कृति को वजीवंतता प्रदान करते हुए उत्तर प्रदेश के विंध्याचल मंडल का मन बढ़ा रहे हैं को भी उनके उत्कृष्ट परफॉर्मेंस के लिए सम्मानित किया गया। श्री दुबे उक्त विद्यालय में वरिष्ठ शिक्षक के रूप में सरकारी पद पर कार्यरत हैं। इस दौरान उन्हें सम्मान स्वरूप प्रशस्ति-पत्र और चांदी का सिक्का विद्यालय परिवार द्वारा दिया गया यह कहना संयोग नहीं होगा कि श्री दुबे बहुत ही विशिष्ट व्यक्ति व विलक्षण प्रतिभा के धनी हैं।चेन्नई में ही आपके पूर्वज द्वारा एक भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है, जहां उत्तर भारतीयों के रहने-ठहरने, प्रसाद की उत्तम व मुफ्त व्यवस्था है। ऐसे व्यक्तित्व को सम्मानित होने पर सोनभद्र जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं साहित्यकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनकी लगन शीलता और राष्ट्र व समाज के प्रति किए जा रहे उल्लेखनीय योगदान के लिए बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।