ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के ग्राम धुमा मेदनीखाड में डॉ अम्बेडकर जन जागरण समिति के तत्वाधान में प्रोजेक्टर के माध्यम से आयोजित बौद्ध की कथा का शुभारंभ डॉ अखिलेश कुशवाहा ने धूप, दीप दिखाकर किया और कहा कि बौद्ध कथा जीवन जीने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करती है। उन्होंने बुद्ध की जन्मस्थली व उनके कर्म के बारे में
बताया। कहा कि भगवान गौतम बुद्ध ने समाज को अहिंसा और शांति का संदेश दिया है। बौद्ध कथा से लोगों को शिक्षा मिलती है कि हमें संघर्ष से भागना नहीं चाहिए बल्कि शांति भाव से उसका मुकाबला करना चाहिए। इस अवसर पर अध्यक्ष मुन्ना लाल गौतम (पुर्व प्रधान) उपाध्यक्ष संतोष कुमार भुइंया, सचिव भरतलाल बोध, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार भारती,संरक्षक श्रवण कुमार, सुरेंद्र प्रताप,राजीव रंजन,दिनेश, अमित,अवधेश, अभिषेक, रोहित मौजूद रहे।