मानक के अनुसार दुकान संचालन का दिया निर्देश
दीपावली के पावन पर्व की एसडीएम दुद्धी एवं सीओ ने दी बधाई।
रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। दीपोत्सव के पावन पर्व दीपावली पर लगने वाले पटाखे की गोदामों का उपजिलाधिकारी दुद्धी निखिल कुमार यादव व सीओ प्रदीप सिंह चंदेल के नेतृत्व में पटाखों के गोदाम का औचक निरीक्षण शुक्रवार को दुद्धी कस्बे में किया गया। पटाखों के लाइसेंस धारक गुलाम कादिर के गोदाम पर पहुंच कर पटाखों के कागजात के निरीक्षण उपरांत एसडीएम ने कहा कि मानक के अनुसार सभी पटाखों के दुकान संचालित किए जाएंगे। दुकान संचालक के
लिए लाइसेंस हेतु आवेदन लिया जा रहा है ,जिन किसी दुकान संचालक को लाइसेंस की जरूरत है, वह कार्यालय में संपर्क स्थापित कर लाइसेंस की औपचारिकता मानक अनुसार पूर्ण कर लाइसेंस प्राप्त कर ले। तय स्थान पर ही दुकान पूरे सुरक्षित उपकरणों के साथ लगाए जाएंगे, जिससे किसी भी प्रकार की जनधन की हानि से बचा जा सके।साथ ही आग लगी की घटना की रोकथाम के लिए बचाव के पूर्ण उपाय तय मानक अनुसार प्रत्येक दशा में करना अनिवार्य है । बिना लाइसेंस के मानक पूर्ण किए बीना दुकान संचालक पर कार्रवाई की जाएगी। दीपोत्सव का पावन पर्व दीपावली की सभी नगर वासियों देशवासियों को उपजिलाधिकारी दुद्धी निखिल कुमार यादव एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने शुभकामनाएं दी है।