रिपोर्टर पुरूषोत्तम चतुर्वेदी
पहाड़ी B.L.W. वाराणसी में स्थित- देहरादून इंटरनेशन स्कूल में डेंटल चेकअप कैंप लगाया गया। इसमे नई सुबह संस्थान के चिकित्सक डॉ० अमित तिवारी ने अपने सहयोगियों के साथ स्कूल के लगभग 300 बच्चों का डेंटल

चेकअप किया डा.अमित ने छात्रों से दांतो के देखभाल के तरीके भी बताए। कैंप में आयोजन के लिए स्कूल के निदेशक डा. ब्रजेश कु. तिवारी, उपनिर्देशक- सुमन यादव एवं प्रधानाचार्य उपेन्द्र विक्रम द्विवेदी जी ने विशेष सहयोग रखा । डॉ०अमित तिवारी ने बताया कि नई सुबह संस्थान जनहित में ऐसे फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन 2005 से करती आ रही है जिससे अभी तक लाखों लोगों तक स्वास्थ्य लाभ मिलता आया है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal