मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अदलगंज गांव के कोटिया निवासी की बलुई बंधी नहर में डुबने से मौत हो गई। प्राप्त समाचार के मुताबिक मोनू (20) पुत्र स्व.गोविंद निवासी अदलगंज टोला कोटिया शनिवार रात को नहर में

मछली मारने गया था, देर रात वापस न होने पर घर वालों ने खोजबीन शुरू की। अगली सुबह रविवार को नहर पर टहलने वाले राहगीरों द्वारा बांध से निकलने वाली नहर में एक शव उतराया हुआ देखा गया तो जिसकी जानकारी ग्रामीणों द्वारा डायल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची चोपन पुलिस शव को कब्जे में लेकर जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया।जिसकी जानकारी परिजनो को होने पर घर में कोहराम मच गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal