जेसीबी मशीन से सडक़ काटकर निकला पानी।
मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन बीचला टोला बुधवार शाम से पुरी रात जबरदस्त वर्षा से पुरा बस्ती जलमग्न होने के साथ बीचला टोला के सभी बस्ती में

रात में सभी घरो में पानी घुसने लगा। सभी बस्ती के लोग सड़क पर निकल कर हो हल्का मचाने लगे जिसकी सुचना प्रधान समेत ग्रामीणों ने डायल पुलिस को सुचना देकर सहायता की मांग किया। रात्रि दो बजे ही ग्रामीणों के सहयोग

से जेसीबी मशीन बुलाकर सड़क काटकर वर्षा पानी बहाकर बस्ती के लोगों के घरो के गिरने के साथ प्राकृतिक आपदा से बचाव गया। उक्त सम्बंध म़ें ग्रामीणों ने सम्बंधित अधिकारियों से नाली निर्माण के साथ पुलिया बनवाने की मांग किया है। जिससे आम जनमानस को राहत मिल सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal