रवि कुमार सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बघबियानी मे रविवार की रात्रि में अपने पिता के घर पर बड़ेर में गमछा के सहारे फांसी लगाकर अपनी जीवन ईह लीला समाप्त कर लिया। जानकारी के अनुसार विवाहित पूजा देवी 20 वर्ष पत्नी रामबरन जिसकी शादी बीजपुर थाना क्षेत्र ग्राम जरहा में हुई थी, जो वर्तमान समय अपने मायके में रह रही थी, जिसने रात्रि मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जब परिजन सुबह उठे तो देखा कि गमछे से विवाहित का शव लटक रहा है, जिसे देख घर में कोहराम मच गया। मृतिका के पिता शीतल गौड़ ने पुलिस को सूचना दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाया और कब्जे मे लेकर पंचनामा कर पीएम हेतु मर्चरी भेजवाया एवं आगे की कार्रवाई में जुट गए। खबर लिखे जाने तक मृतिका के मौत के कारण पता नहीं चल सका।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal