चैतमणि जेम्स एंड ज्वेलर्स के नए शो रूम का हुआ  शुभारंभ

रिपोर्टर पुरूषोत्तम चतुर्वेदी वाराणसी

वाराणसी। सांस्कृतिक, पारंपरिक और गहनों की नवीनतम व उन्कृष्ट कलाकारी के लिए प्रसिद्ध आभूषण विकेला चेतमणि जेम्स एंड ज्वेल्स के तीसरे भव्य शोरूम का शुक्रवार को रविन्द्रपुरी में शुभारंभ किया गया। चेतमणि जेम्स एंड ज्वेल्स के निदेशक गुंजन अग्रवाल ने उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चेतमणि ब्रांड के रूप में मशहूर इस प्रतिष्ठान की यात्रा 1992 में लहुराबीर में अपनी पहली शाखा के साथ शुरू हुई थी। फिर इसकी शाखायें लहुराबीर और रथयात्रा में खुलीं। उन्होंने बताया कि आज इन सभी शाखाओं के माध्यम से 10 लाख से अधिक परिवों को सर्वोत्तम्, गुणवत्तापूर्ण व शुद्ध आभूषण प्रदान किये जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि इस अनमोल विरासत को आगे बढ़ाते हुए चैतमणि जेमा एड ज्वेल्स का तीसरा शोरूम रविन्द्रपूरी में खोला गया। यह शोरूम परम्परागत और आधुनिकता का अनूठा संगम प्रस्तुत करेगा जिसके माध्यम से गहनों की खरीदारी को उच्चतम स्तर पर पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस विस्तार का उद्देश्य वाराणसी की संस्कृति, पारंपरिक और आधुनिक पैच्चन की रुचि रखने वाले लोगों की विविध पसंद को पूरा करना है। चेतमणि जेम्स एंड ज्वेल्स ब्रांड का उद्देश्य अपनी शानदार विरासत को एक बृहद ग्राहक आधार तक पहुंचाना है। रविन्द्रपुरी में तीसरे शोरूम के विस्तार के सम्बंध में बताया कि रविंद्रपुरी में हर समुदाय की आबादी होने के साथ ही यहां की सांस्कृतिक महत्व के कारण यह स्थान चुना गया है। यह क्षेत्र अपनी परंपरा, संस्कृति, साहित्य और कला के लिए महत्वपूर्ण है। यहां हमारा अनूठा व हस्तनिर्मित आभूषण स्टोर होने से ग्राहकों को उत्कृष्ट किल्प कौशल परखने का अवसर मिलेगा। अतिथियों का स्वागत गुंजन अग्रवाल, नम्रता अग्रवाल, रामशंकर अग्रवाल, रिकू अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, राखी अग्रवाल, मुदित अग्रवाल आदि ने किया। धन्यवाद प्रकाश शिवांग अग्रवाल, शरत अग्रवाल, यशिता अग्रवाल, मनिका अग्रवाल, दिल्या अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर आकाशदीप गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल, आशीष, अपूर्व, अभय अग्रवाल सहित कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित थे।

Translate »