रवि कुमार सिंह
दुद्धी सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में अपराधियों पर अंकुश व वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज शुक्रवार

को थाना हाथी नाला पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 437/10 राज्य बनाम सुखलाल उर्फ राम निहोर धारा 379 506 427 भादवि मामले में घर पर दबीस देकर तीन वारंटी.कामेश्वर पुत्र केसरी निवासी खोखा.अजय पुत्र स्वर्गीय ऋतुराज निवासी खोखा केश्वरी लाल पुत्र स्वर्गीय रामबरन निवासी खोखा को थाना हाथीनाला प्रभारी निरीक्षक एसपी सिंह व उपनिरिक्षक राम बच्चन यादव मयहमराह ने तीनों वारंटी को गिरफ्तार करके माननीय न्यायालय भेजा!
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal