एक ही दिन सरकारी सेवाओं से पति-पत्नी दोनों सेवा से हुए मुक्त

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन 30 जून को अपनी सरकारी सेवा से मुक्त होने के पश्चात प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन के सभी स्टांप तारा देवी एनम को सोमवार को भावभीनी विदाई समारोह किया। डाक्टर से लेकर नर्स फार्मासिस्ट चपरासी तक तारा देवी मृदुल भाषी, मिलनसार, अपने कुशल व्यवहार प्रभावित थे वहीं अपने प्रेम रुपी व्यवहार अपने अनुभव से मरीजों के बीच अपनी एक पहचान बना विदाई समारोह में बना चर्चा का विषय उर्मिला देवी एनम के चले जाने के बाद तारा देवी एनम की कार्यों के सभी प्रशंसा करते थे।जो अब एक एतिहासिक पन्नों पर यहां के जनमानस पर अपनी छाप

छोड़ गयी। 30 जून को ही तारा देवी के पति जो यूपी पुलिस महाराजगंज थाने में सब स्पेक्टर के पद पर कार्यरत रहते हुए सरकारी से मुक्त हो गए इसी तरह पति पत्नी दोनों की विदाई समारोह मनाईं गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलखन डाक्टर सतीश कुमार, डाक्टर शुभम त्रिपाठी, शिखा मैडम केकराही, अरविंद सिंह गोड प्रधान प्रतिनिधि सलखन, अखिलेश राय, रवीन्द्र कुमार फर्मास्टिट, सरोज स्टाप नर्स, हेमंत शर्मा फार्मासिस्ट ओबरा, शरीता देवी, पुष्पा देवी, प्रेमशिला संग की जिलाध्यक्ष, सुनिता विश्वकर्मा, प्रेमलता गिरी, सितारा, मनीष राय सीपीएलटी, इन्दू सिंह, दाई सोमरी, राजेश कुमार सफाई कर्मी, गुलाब प्रसाद चन्दा, सुनील कुमार, विक्रम पूर्व प्रधान, अनन्ति देवी शामिल रहे।

Translate »