ब्रेथ ईजी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी, ब्रेथ ईजी टी.बी, चेस्ट, एलर्जी केयर अस्पताल (अस्सी, वाराणसी) एवं आई.एम्.ए (वाराणसी चैप्टर) के संयुक्त तत्वाधान से 30 जून 2024 (रविवार) को होटल रेडिसन, वाराणसी में एक चिकित्सीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा हैं I इस चिकित्सीय संगोष्ठी में विश्व विख्यात चिकित्सक वर्तमान स्थिति के सबसे गंभीर व महत्वपूर्ण विषय को चुनते हुए गंभीर श्वांस की बीमारी पर परिचर्चा करेंगे I
रिपोर्टर पुरूषोत्तम चतुर्वेदी वाराणसी
इस कार्यक्रम में निम्नलिखित विश्व विख्यात चिकित्सक शिरकत एवं परिचर्चा करेंगे – डॉ राजेंद्र प्रसाद (प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष – एरा मेडिकल कॉलेज), फोर्टिस अस्पताल में श्वसन चिकित्सा के प्रमुख – डॉ प्रशांत एन छाजेड़, मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, नई दिल्ली के पल्मोनोलॉजी डिप्ट. के निदेशक एवं प्रमुख – डॉ विवेक नांगिया, लीलावती हॉस्पिटल एंड रिसर्च, मुंबई के चेस्ट मेडिसिन विभाग के हेड – डॉ. प्रल्हाद प्रभुदेसाई, मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स, नई दिल्ली केनिदेशक – डॉ. दीपक तलवार, ब्रेथ इज़ी हॉस्पिटल, वाराणसी के वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट – डॉ एस के पाठक, सीएमआरआई, कोलकाता के वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट – डॉ राजाधर, बीएलके सुपर स्पेशलिटी अस्पताल और राष्ट्रीय एलर्जी केंद्र (एलर्जी और अस्थमा विभाग), नई दिल्ली के वरिष्ठ चिकित्सक – डॉ पी सी कथूरिया I इस चिकित्सकीय कार्यक्रम का उद्घाटन आई.एम्.एस बी.एच.यू के निदेशक – प्रोफेसर एसएन संखवार एवं डॉ. संदीप चौधरी (मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वाराणसी) करेंगे I
इस चिकित्सीय संगोष्ठी का उद्देश्य गंभीर श्वांस रोगियों की बढती हुई संख्या से निजाद दिलाना हैं, तथा इसके साथ-साथ दमा, टी.बी, एलर्जी से होने वाले गंभीर बिमारियों को आधुनिक पद्धिति द्वारा चिकित्सीय ईलाज मरीजों तक पहुचाना हैं I ब्रेथ ईज़ी चेस्ट फाउंडेशन फॉर ह्यूमैनिटी द्वारा श्वांस रोगियों की बढती हुई संख्या को देखते हुए ऑनलाइन के मध्यम से भी इसका लाइव प्रसारण किया जायेगा, जिसे फेसबुक लाइव एवं यूट्यूब के मध्यम से भी लोग इसे लाइव देख पाएंगे I इस मेडिकल कांफ्रेंस में पूर्वांचल एवं आस-पास के क्षेत्र से 3000 से भी ज्यादा चिकित्सक ऑनलाइन / ऑफलाइन के माध्यम से जुड़ने की सम्भावना है I