दुद्धी-सोनभद्र। रवि कुमार सिंह
खजूरी गांव से तीन दिनों से गायब बकरा डुमरडीहा गांव से सकुशल हुआ बरामद!

पशु स्वामी ने गांव के ही एक पड़ोसी के खिलाफ चोरी कर बकरा गायब करने को लेकर थाने में दी तहरीर
दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खजुरी का पूरा मामला
शुक्रवार से 25 किलो का बधीया बकरा पड़ोसियों ने मिलकर किया था गायब
बोलेरो से लाकर डुमरडीहा के एक राजगीर मिस्त्री के घर पहुंचाया बकरा
पशु स्वामी की खोजबीन के दौरान हुई जानकारी
मौके पर पहुंचकर देखा की रस्सी में बंधा है उनका गायब बकरा
गायब हुआ बकरा बारमदगी होने पर डुमरडीहा गाँव मे हुआ हंगामा
पशु स्वामी ने डायल 112 पुलिस को दी सूचना
सूचना पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करते हुए चोरी की गई बकरे को चोरी में प्रयुक्त वाहन पर बैठाकर थाने ले गई l
पशु स्वामी ने बकरा चोरी करने वाले आरोपी के विरुद्ध लिखित रूप से दिया चोरी के मामले को हल्के धारे में रफा दफा करने में लगी पुलिस l
बकरा चोरी के गिरोह पकड़े जाने को लेकर कई गांव के ग्रामीण बकरा चोरों से पीड़ित लोगों ने थाने में लगाई गुहार l
पशु स्वामी ने कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र देकर न्याय की लगाई गुहार, चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की किया मांग l
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal