प्रशासनिक वाहन के धक्के अधेड़ महिला हुई अचेत।
गुरमा सोनभद्र चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत करगरा मीतापुर मुख्य मार्ग स्थित चिरहुली मोड़ के समीप शनिवार दोपहर प्रशासनिक अधिकारी ब्लोरो के धक्के से अधेड़ महिला गिर

कर अचेत हो गई। जिसकी जानकारी पूर्व प्रधान बेलकप धर्मेन्दर कुमार मौर्या को होने पर तत्काल उसे उठाकर सुरक्षित स्थान पर उसका निजी चिकित्सक द्वारा इलाज व दवा कराया। इसके पश्चात प्रधान ने बताया कि महिला के सर, नाक पर चोट आ जाने के कारण विक्षिप्त ढंग से व्यवहार कर रही थीं अपना परिजनो नाम भी बताने में असमर्थ थी। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि महिला को धक्का लगने के पश्चात गाड़ी से सिपाही उतरे पुनः महिला को देख कर गाड़ी लेकर फरार हो गये।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal