सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। लोकसभा चुनाव में पोलिंग पार्टी रवानगी के दौरान आधा दर्जन मतदानकर्मी हिटवेव के हुए शिकार, हालत गंभीर ।

पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल पर हिटवेव के कारण हुए बेहोश।
लोकसभा चुनाव और दुद्धी विधानसभा उप चुनाव में मतदान कार्मिक की लगाईं गयी थी ड्यूटी।
आज बूथ पर रवानगी स्थल पर हुए मतदानकर्मी हिटवेब के शिकार, तीन की हालत गंभीर।
बीमार हुए मतदानकर्मी शिक्षक और शिक्षामित्र बताये जा रहे
मतदान अधिकारी प्रथम नित्यानन्द पाण्डेय को प्रशासन ने आईसीयू मे कराया भर्ती।
मतदान कार्मिक नित्यानंद पाण्डेय कोआपारेटिव विभाग मे क्लर्क के पद पर है तैनात।
तीन मतदान कर्मी की हालत गंभीर सभी को आइसीयू मे कराया गया भर्ती।
दो लोगो का नाम पता नही चल सका, सभी की हालत गंभीर।
महिला मतदान कर्मी का पति रविशंकर हुआ हिटवेव का शिकार, इलाज जारी।
सोनभद्र के लोढ़ी स्थित पालेटेक्निक कालेज मे बनाया गया है पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal