अथक प्रयास के पश्चात दुसरे दिन मिला शव ।
गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना परिक्षेत्र के अन्तर्गत करगरा सोन नदी घाट पर 16 वर्षीय बालक रविवार सायं 6 बजे स्नान करते समय पानी में डुब गया था। जिसे स्थानीय नाविकों द्वारा अथक प्रयास करने के पश्चात भी शव नहीं मिला। दुसरे दिन चोपन पुलिस एवं ग्रामीणों नाविकों व्दारा खोज बीन करने के पश्चात सोमवार सुबह 7 बजे के

लगभग बालक का शव प्राप्त किया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार दिनेश 16 वर्ष पुत्र परमानंद निवासी चोपन देवखड़ से अपने रिस्तेदारी में रविवार को करगरा जा रहा था इसी दौरान सोन नदी घाट पर स्नान करते समय पानी में डुब गया जिसे अथक प्रयास से चोपन पुलिस व्दारा सोमवार को शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया। चर्चाओं की मानें तो बालु ठीकेदारों व्दारा जगह-जगह सोन नदी में मशीन से बालु निकाल लेने के कारण जगह-जगह नदी गहरी हो गई है। जिसके कारण गहरे पानी में चले जाने के कारण 16 वर्षीय बालक पानी में डुब गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal