शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। प्रकृति ने मंगलवार की शाम धूल भरी तेज आंधी व पानी ने पल भर में तबाही मचाकर खजुरी, ऊसरी, ढुटेर, नोनी, महुअरिया, राजपुर, अमउड सहित अन्य गांवों में सैकड़ों पेड़ों को जमींदोज कर
दिया। पेड़ों की जद में आने से शाहगंज सबस्टेशन की पूर्व से जिर्ण शिर्ण विद्युत व्यवस्था भी चरमरा गई है और चार दर्जन गांवों में अंधेरा व्याप्त हो गया। मंगलवार की शाम प्रकृति ने करवट बदला जिससे दो दर्जन से अधिक गांवों की तस्वीर बदल दी गांवों में जहां तहां विशालकाय पेड़ गिर पडे व कच्चे
मकानों के छप्पर उड़ दूर जा गिरे। रावर्टसगंज-घोरावल व राजगढ़ सम्पर्क मार्ग में भी दो दर्जन से अधिक पेड़ सड़कों पर गिर पड़े व गाड़ियों का जाम लग गया। मंगलवार को तेज वैवाहिक कार्यक्रम जगह-जगह भी आयोजित थे जहां बारातों
की भी व्यवस्था चरमरा गई और टेंट अपने स्थल से दूर हवा में उड़कर जा गिरे जिससे बमुश्किल से शादी सम्पन हुई। खजुरी गांव में आंधी ने 63केवीए ट्रांसफार्मर को भी उड़ाकर रखें गए स्थान से नीचे फेंक दिया और आधा दर्जन विद्युत पोल भी गिर पड़े। सैकड़ों वर्ष पूर्व पेड़ों में विराजमान देवी
देवताओं के पेड़ भी उखड़ गए जिसमें सीलहटा गांव में पीपरहवा बाबा, पहलवान बाबा व खजुरी कला गांव में नीम के पेड़ में गौहेर माता के पेड़ उखड़ गिर पड़े। आंधी का विकराल रूप ने कई किसानों के गेहूं के बोझ हवा के झोंकों से दूसरे के खेतों में जा गिरे जिससे किसानों में मायूसी छा गई।