विधिक साक्षरता व जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज। थाना क्षेत्र के सलैयाडिह पंचायत भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से साक्षरता व जागरूकता शिविर का आयोजन हुआ। इस दौरान लोगों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई। नायाब तहसीलदार ज्ञानेंद्र कुमार ने कहा कि यदि कहीं कोई समस्या है तो उसका समाधान होता है। आवश्यकता इस बात की है कि उसकी जानकारी हमें होनी चाहिए, अगर आपको अपने अधिकारों की जानकारी होगी तो आप उसका लाभ अवश्य उठा सकते हैं। प्रत्येक जिले में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा

प्रत्येक तहसील में तहसील विधिक सेवा समिति के पीएलवी है। यदि आप अपनी समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं तो आप जिले स्तर पर जिला प्राधिकरण के सचिव से तथा तहसील स्तर पर सहसील समिति के सचिव/तहसीलदार से अपनी समस्या बता सकते हैं। उनके द्वारा समाधान अवश्य किया जाएगा। वहीं नायाब तहसीलदार ओम प्रकाश सिंह दुद्धी ने कहा कि बच्चों के संबंध में किशोर न्याय बोर्ड बना है, जिसमें प्रतिदिन सुनवाई होती रहती है। यदि किसी के पास अपने मुकदमे की पैरवी के लिए अधिवक्ता न उपलब्ध हो तो आपको निशुल्क अधिवक्ता की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाती है। राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि संविधान में सभी को विधिक सहायता की व्यवस्था की गई है। विधिक रूप से सभी को साक्षर होने की आवश्यकता है। हालांकि शिविर का प्रचार प्रसार न होने के कारण ग्रामीण कि उपस्थिति कम थीं। इस मौके पर सचिव सुनील कुमार श्रीवास्तव, हल्का लेखपाल धीरज कुमार पटेल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पीएलवी ओम प्रकाश कुमार, अजय गुप्ता, महिला कांस्टेबल ममता यादव, दिवान राम सागर, सुरेन्द्र पासवान आदि मौजूद रहे

Translate »