बीन हवा आंधी पानी के आम के पेड़ गिरने से कालोनी वासियों हुए आश्चर्य चकित
मोहन गुप्ता
गुरमा(सोनभद्र)।कुदरत का खेल निराला है, जिला कारागार गुरमा, जिला कारागार परिसर जेल सिपाही कालोनी में शनिवार की रात आशीष बंदी रक्षक के रुम के सामने खड़े आम का पेड़ आकस्मिक टुटकर गिरने से जहां खड़ी कार क्षतिग्रस्त हो गई वहीं रात में कालोनी परिसर खेल रहे बच्चे सुरक्षित बाल-बाल बच गए। इस आकस्मिक घटना से सभी

कालोनी परिसर में रह रहे सभी लोग आश्चर्यचकित हो गए यह कैसी कुदरत का खेल निराले हैं। बीन हवा आंधी पानी के आम का पेड़ गिर कर धराशाही हो गया। उक्त सम्बंध में प्रमोद कुमार बंदीरक्षक ने बताया कि संयोग अच्छा था कि पेड़ गिरने के कुछ ही पल बैरिक के महिलाएं एवं खेल रहे बच्चे अपने अपने रुम क्षतो पर गर्मी से बचने के लिए क्षतो पर टहलने चले गए थे। इसी दौरान बैरिक के सामने आम का पेड़ गिरने से सभी अंचभित हो गए वहीं बंदी रक्षक की कार क्षतिग्रस्त हो गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal