शाहगंज-सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)। घोरावल ब्लॉक के ओबराडीह में चल रहे श्री राम कथा के दुसरे दिन व्यास मंच से कथा वाचिका बाल व्यास आराधना चतुर्वेदी ने शिव विवाह

का वर्णन किया। कथा वाचिका ने कहा की भगवान शिव का विवाह से अद्भुत विवाह किसी का नही हुआ। शिव विवाह में समस्त देवी-देवता, सुर-असुर, भूत-प्रेत, पशु, पक्षी सभी

बाराती थे और दूल्हा रूप में भगवान भोले भस्म लगाए व सर्प लपेटे, बिच्छू, कान में लटके बाघंबर धारण किए नंदी पर सवार होकर बारात लेकर पहुंचे थे जहां अद्भुत नजारा था। यजमान के रुप में भगवान देव पाण्डेय रहे। इस अवसर पर राजबली पाण्डेय, अवधेश देव पाण्डेय, हरिश्चंद पाण्डेय एडवोकेट, विकाश पाण्डेय, मनोज सिंह, अनुपम तिवारी, ग्राम प्रधान उंचडीह अर्चना त्रिपाठी व भारी संख्या में ग्रामीण, महिला, पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal