विंढमगंज-सोनभद्र(ओमप्रकाश रावत)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांची- रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम पंचायत सलैयाडीह ग्राम पंचायत में कोन मोड बस स्टैंड पर शाम एबीवीपी के जिला संयोजक अमन कुमार जायसवाल के अगुवाई में बंगाल में महिलाओं पर हुए अत्याचार के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंक ममता बनर्जी मुर्दाबाद, महिलाओं के सम्मान में, एबीवीपी मैदान में के साथ पुतला दहन किया। इस मौके पर स्थानीय प्रशासन मौजूद रहे। सलैयाडिह ग्राम पंचायत के कोन मोड तिराहे पर आज

शाम लगभग 5:00 बजे एबीवीपी के जिला संयोजक अमन कुमार जायसवाल के अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ता हाथ में झंडा व पुतला लिए ममता बनर्जी मुर्दाबाद, महिलाओं के सम्मान में के जोरदार नारों के साथ एकत्रित हुए इस मौके पर अमन कुमार जायसवाल ने कहा कि भारत वर्षके जिस राज्य में महिलाओं का सम्मान न हो वहां के मुख्यमंत्री के पद पर रहने की काबिल नहीं है जब देश में महिलाएं ही सुरक्षित नहीं है तो महिला मुख्यमंत्री बन के भी ऐसे मुख्यमंत्री को अपने पद से त्यागपत्र देना चाहिए। आज पूरा भारतवर्ष महिलाओं के सम्मान के लिए तरह-तरह की योजनाएं के साथ-साथ

जनप्रतिनिधि व शासनिक व प्रशासनिक विभाग में बढ़-चढ़कर के हिस्सा ले रही है वही बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी महिला होते हुए भी महिलाओं के साथ उनके राज्य में दुराचार, दुर्व्यवहार किया जाना निंदनीय है ऐसे मुख्यमंत्री का जितना निंदा किया जाए कम ही है तत्पश्चात मौजूद एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी मुर्दाबाद, महिलाओं के सम्मान में, एबीवीपी मैदान में, भारत माता की जय के जोरदार नारों के साथ पुतला दहन किया गया। इस मौके पर लक्ष्मण मौर्य नगर मंत्री, अजीत शर्मा कार्तिक चंद्रवंशी, चंदन कुमार, राकेश कुमार, अखिलेश कुमार, जितेश कुमार, राहुल सिंह, पप्पू कुमार, अजय कुमार, नीरज प्रसाद, जितेश कुमार, संदीप प्रसाद, अजीत कुमार, सुजीत कुमार, मन यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस दौरान स्थानीय प्रशासन से उप निरीक्षक उमेश राय व शेषनारायण पांडे अपने दल बल के साथ मौके पर मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal