कास्को क्रिकेट फाइनल मुकाबले में महादेव वारियर हुई विजेता

विंढमगंज-सोनभद्र (ओमप्रकाश रावत)। थाना क्षेत्र के अंतर्गत भारती इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान में बीते एक पखवाड़ा से चल रहा 27वां सन जुबली कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। इस बार महादेव वारियर की टीम विजेता ट्रॉफी अपने नाम किया। इस मौके पर म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गोड ने विजेता व उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि मानसिंह

गोंड ने मौजूद खिलाड़ियों व दर्शको के बीच कहा की बड़े ही सौभाग्य की बात है कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में भी युवाओं में अपना स्वास्थ्य के प्रति लगन के साथ शारीरिक विकास करने का काम कर रहे हैं टूर्नामेंट में एक हारता है तभी दूसरा जीतता है इसलिए उपविजेता टीम को कभी भी अपने आप को हारने की कुंठा से ग्रसित नहीं होना चाहिये, एक दिन आप भी टूर्नामेंट का ट्रॉफी अपने नाम आवश्यक करेंगे। तभी आपका शारीरिक, मानसिक विकास संभव हो सकता है। भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी ने कहा कि क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं को खेलने के लिए समय-समय पर प्रेषित किया करता हूं हर संभव सहायता के लिए भी शारीरिक, आर्थिक रूप से तैयार रहता हूं। आज के फाइनल टूर्नामेंट में श्री राम क्रिकेट क्लब व महादेव वॉरियर क्रिकेट क्लब के द्वारा मैच 12 ओवर का खेला गया पहले टॉस जीतकर

बल्लेबाजी करते हुए श्री राम क्रिकेट क्लब ने 12 ओवर में आल आउट होकर 79 रन ही बना पाए। जवाबी पारी खेलने उतरी महादेव वॉरियर की टीम ने मात्र दो विकेट गंवाकर 7 ओवर में ही फाइनल मुकाबला का विजेता हुआ। महादेव वॉरियर के कप्तान राजन मद्धेशिया ने मुख्य अतिथि के हाथों विजेता ट्रॉफी हासिल किया तथा उपविजेता का ट्रॉफी श्री राम क्रिकेट क्लब के कप्तान मोनु चंद्रवंशी ने लिया। मुकाबले में अंपायर की भूमिका राकेश कुमार गुप्ता, मुकेश कुमार ने किया। कास्को क्रिकेट टूर्नामेंट के अध्यक्ष मोनु चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष राजन मद्धेशिया, कोषाध्यक्ष मनीष केसरी सहित छोटू जायसवाल, बिट्टू, आयुष, मोहित, तौहीद सहित दर्जन लोग मौजूद थे।

Translate »