करमहल टोला की बस्ती में चार वर्षों से नहीं है बिजली।

‌बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन जिलाधिकारी से की बिजली की मांग।

बभनी। विकास खंड के ग्राम पंचायत बभनी के करमहल टोला में प्राथमिक विद्यालय के पास चार वर्षों से बिजली नहीं है आज भी आधे दर्जन से अधिक घरों के लोग अंधेरे में रहने को विवश हैं जिसके कारण लोगों ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि चार वर्ष पूर्व एक व्यक्ति की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई थी और उसी समय तार और पोल टूट गए थे बिजली बाधित हो गए थे विभाग के द्वारा ट्रांसफार्मर निकाल

कर पास के ही विद्यालय में रखवा दिया गया था तब से आज तक विभाग का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी सुध लेने नहीं आया और हम सभी अंधेरे में रहने को विवश हैं किसी तरह बाजार से बिकने वाली छोटी-छोटी लाईटों को लाकर अपना काम चलाते हैं जिससे बिजली न होने से विद्यालय का भी काम प्रभावित होता है। और ग्रामीणों ने यह भी कहा कि योगी सरकार में क्षेत्रीय नेताओं के द्वारा विकास कार्य के बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं परंतु हमारे बारे में कोई भी जिम्मेदार नेता या अधिकारी नहीं सोंचता। प्रदर्शन करते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल्दी ही टूटे व जर्जर पोल तार की मरम्मत कर बिजली बहाल कराए जाने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान विजय शंकर, ब्रह्मदेव प्रसाद, अजय, सीता देवी, अनीता, कलावती, सीता, कुंवर, सुनीता, बासदेव, जवाहिर, रामदास समेत अन्य लोग मौजूद रहे। जब इस संबंध में अवर अभियंता बिहारी लाल से संपर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।

Translate »