बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पांच केंद्रों पर 2321 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा।
बभनी। परीक्षा केंद्रों पर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है। विकास खंड बभनी में कुल पांच केंद्र बनाए गए हैं सभी परीक्षा केंद्रों पर मिलाकर 2321 परीक्षार्थी परीक्षा परीक्षा में शामिल होंगे जिसमें हाईस्कूल में 1624 तथा इंटर के 697 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
प्रधानाचार्यों ने बताया नकलविहीन होंगी परीक्षा।
22 फरवरी को होने वाली बोर्ड परीक्षा की तैयारी सभी परीक्षा केंद्रों पर पूरी कर ली गई है। परीक्षा को नकलविहीन तथा सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस वर्ष विकास खंड में पांच केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज चपकी दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज बभनी जनता इंटर कॉलेज बभनी उच्चतर माध्यमिक शिक्षण संस्थान देवनाटोला तथा आदित्य इंटरमीडिएट कालेज करमघट्टी को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। दक्षिणांचल ग्रामोदय इंटर कॉलेज बभनी के प्रधानाचार्य एस. के. पाण्डेय ने बताया कि हमारे केंद्र पर हाईस्कूल में 338 तथा इंटर में 206 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे। राजकीय इंटर कॉलेज चपकी के प्रधानाचार्य आनंद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज चपकी में हाईस्कूल में 400 तथा इंटर में 243 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जनता इंटर कॉलेज बभनी के प्रधानाचार्य डॉ.अमरदेव पांडेय ने बताया कि हमारे केंद्र पर परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है हाईस्कूल में 217 तथा इंटर में 75 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। उच्चतर माध्यमिक शिक्षण संस्थान देवनाटोला की प्रधानाचार्या चिंता यादव ने बताया कि हमारे केंद्र पर सुचारू रूप से परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है हाईस्कूल में कुल 462 तथा इंटर में कुल 119 परीक्षार्थी शामिल होंगे। आदित्य इंटर कॉलेज करमघट्टी से राजेंद्र शर्मा ने बताया कि हमारे केंद्र पर हाईस्कूल में कुल 207 तथा इंटर में 54 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम शंकर राम द्वारा परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया गया। थानाध्यक्ष सुरेश चंद्र द्विवेदी ने बताया कि शांति ढंग से परीक्षा संपन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था के लिए हर परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर दिए गए हैं।