औड़ी में मिट्टी की छुही गिरने से तीन की मौत cusanjay February 10, 2024 सोनभद्र अनपरा (सोनभद्र)।अनपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत औड़ी हनुमान मन्दिर के रास्ते पर मिट्टी की छुही काटते वक्त मिट्टी में दबने से तीन की मौत, एक सुरक्षित । मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स मौजूद रहे। 2024-02-10 cusanjay