डा. भीमराव अंबेडकर की मनी पुण्यतिथि

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। विकासखंड दुद्धी के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा के अंबेडकर नगर में स्थित संविधान निर्माता एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर आज भाजपा जनों के द्वारा 67वीं पुण्यतिथि सुबह अम्बेडकर जी के प्रतिमा स्थल पर श्रद्धांजलि सभा में अम्बेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। मुख्य अतिथि राजन चौधरी ने कहा कि भारत वर्ष के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा

कठिन परिश्रम व लगन के द्वारा ही संविधान का निर्माण करके भारतवर्ष में रहने वाले सभी जाति वर्ग के लोगों को स्वतंत्र भारत में अपने अधिकारों के साथ जीवन जीने की रूपरेखा तैयार की। बाबा साहब के द्वारा निर्मित संविधान पर ही चलकर आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में देश पूरे विश्व में अपनी पताका लहराने का काम कर रही है। कहा कि खुले में पडे अंबेडकर जी प्रतिमा को टीन सेड का निर्माण जल्द कराऊंगा आगामी दिनों में टीन सेड के छावनी के अंदर ही पुण्यतिथि मनाई जाएगी। भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार केसरी ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में देश के महापुरुषों का सम्मान करने का काम भाजपा जनों के द्वारा लगातार किया जा रहा है साथ ही साथ सबका विकास सबका साथ की भावना के साथ देश को आगे ले जाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा लगातार किया जा रहा है। इस मौके पर थाना प्रभारी श्याम बिहारी, सिपाही सुनील कुमार सूर्या, विनय, संजय गुप्ता, सुरेंद्र पासवान ग्राम प्रधान धरती डोलवा , राजेश रावत, उपेंद्र श्रीवास्तव, दीपक गुप्ता, सुरेश देहाती ,बलराम भारती ,त्रिभुवन भारती , संजय , पप्पू , अशोक, ओम रावत, निगम, नंदलाल, मुन्ना पासवान , परमेश्वर राम सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।

Translate »