गुरमा-सोनभद्र(मोहन गुप्ता)। चोपन थाना परिक्षेत्र गुरमा पुलिस चौकी के अन्तर्गत मारकुंडी ओबरी मुख्य राज मार्ग स्थित शनिवार भोर मे अधेड़ महिला सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से गम्भीर रुप से घायल हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की सहयोग से गम्भीर रुप से घायल महिला को जिला चिकित्सालय भेज दिया। प्राप्त समाचार अनुसार कलावती 60 वर्ष पत्नी शंकर निवासी सलखन बिचला टोला गरीब अधेड़ महिला जंगल से सुखी लकड़ी बेचकर अपने परिवार का जीवकोपार्जन करती थी। इस सम्बंध में शंकर उसका पति ने बताया कि कलावती अपने मायके सलयीबनवा के जंगल सुखी लकड़ी ट्रक से सलखन लाकर बेचती थी। इसी दौरान शनिवार को सड़क पार करते समय अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला का पैर रौंदते हुए फरार हो गयी। जिसे स्थानीय लोगों एवं पुलिस के सहयोग से जिला चिकित्सालय भेज दिया गया। लेकिन महिला की हालत गंभीर होने के कारण वाराणसी ड्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था लेकिन पैसा के अभाव में गरीब निरीह महिला वाराणसी जाने में असमर्थ थी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal