
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय ग्राम पंचायत जरहा के पंचायत भवन पर राज्य ग्रामीण आजीविका समूह की सखी व समाजसेवी
वाकिलुन निशा ने गरीब असहाय विधवा 14 महिलाओं को साड़ी वितरित किया। साड़ी वितरण में ग्राम प्रधान जरहा सुशीला देवी,पंचायत सहायक मंजू कुमारी,ग्राम संगठन कोषाध्यक्ष सुनीता देवी,हंस सखी रितिका बासमती शामिल रही।

राज्य ग्रामीण आजीविका समूह सखी व समाजसेवी वाकिलुन निशा जरहा के राजो की निवासी है वह एक सफल गृहणी के साथ साथ समाज के कार्यो में अग्रणी रहती हैं और हमेशा गरीबो की मदद के लिए तत्पर रहती हैं। वाकिलुन निशा ने बताया कि अभी हम समूह के सखियों के लिए चप्पल बनाने,पत्तल बनाने और मोमबत्ती बनाने की मशीन लग गई हैं जल्द ही प्रशिक्षण का कार्य शुरू होगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal