आटो और बाइक की भिडंत में बाइक सवार घायल

कोन-सोनभद्र(नवीन चंद)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हर्रा के सलैयाडीह में आटो और बाइक की भिडंत में बाइक सवार को हल्की चोटे आई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर हर्रा निवासी राधे श्याम पुत्र बलवंत किसी

काम से बाजार जा रहा था उसी बीच उसके आगे चल रहा आटो को चालक ने अचानक ही मोड़ दिया इससे पहले की बाइक सवार कुछ समझ पाता की बाइक और आटो की जोरदार भिडंत हो गई। जिसमे बाइक सवार राधेश्याम को हल्की चोटे आई वही उसके नाक से खून बहने लगा जिसे देख स्थानीय लोगो के द्वारा बाजार के ही एक चिकित्सक के यहां ले जाया गया जहा उसका इलाज चल रहा है।

Translate »