घोरावल-सोनभद्र(रमेश कुशवाहा)। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद घोरावल इकाई के नेतृत्व में आर पी डिग्री कॉलेज धरसड़ा घोरावल सोनभद्र में महारानी लक्ष्मी बाई की जयंती को धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता

विद्यालय की शिक्षिका ममता सिंह ने किया मुख्य वक्ता के रूप में हिंदी की शिक्षिका रेखा पटेल जिला संयोजक मृगांक दुबे तहसील संयोजक ललितेश मिश्र रहे इस अवसर पर नगर मंत्री रणजीत सिंह पटेल, नगर के SFD संयोजक अनमोल केसरी, असलम व कार्यक्रम का संचालन तहसील प्रमुख विजय मौर्य ने किया ललितेश मिश्र ने कहा कि महारानी लक्ष्मी बाई एक वीर योद्धा वह पराक्रमी नारी थी छात्राओं बहनों को रानी लक्ष्मी बाई का रूप धारण कर इस समाज में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना चाहिए।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal