मोहन गुप्ता
गुरमा-सोनभद्र। चुर्क गुरमा नगर पंचायत क्षेत्र के अन्तर्गत गुरमा जिला जेल मुख्य मार्ग स्थित रामलीला मैदान के समीप 11हजार जर्जर विद्युत प्रवाह तार गुरुवार दोपहर 12:30 बजे के लगभग विद्युत पोल से टुटकर मुख्य सड़क किनारे गिर गया

था। संयोग अच्छा था कि मुकेश शर्मा के घर के छोटे छोटे बच्चे खेलते हुए तार टुट कर गिरते समय देख लिए थे। उसी समय स्कूल के बच्चों का छुट्टी भी होने वाला था। उसी समय बवाली

शर्मा ने तत्काल बिजली विभाग को अलगत कराते हुए लाईन कटवा दिया जिससे राहगीर समेत पास पड़ोस स्कुली बच्चों भी सुरक्षित बच गये। लाईन कटने के पश्चात स्थानीय लोगों ने टुटे तार को सड़क से हटा कर किनारे कर दिया गया। उक्त सम्बंध में गुरमा नगरवासियों ने सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से जर्जर विधुत तार एवं खम्भों को भी अविलंब बदलवाने की मांग किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal