
रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धि प्रदीप सिंह चंदेल ने दलबल के साथ बुधवार दोपहर नागेश्वर धाम सिंदूर से अजीरेश्वर धाम जरहा तक हर पॉइंट पर स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा ब्यवस्था का जायजा लेते हुए प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार पहले नागेश्वर धाम सिंदूर के उस घाट पर जहां से कलश में जल उठाया जाएगा। उसके बाद बकरिहवा में जहा बड़े वाहनों को रोका जाएगा। ततपश्चात सेवकाडॉडं जहाँ से पैदल कलश लेकर श्रद्धालु महिलाएं अजीरेश्वर धाम तक आएगीं। इसके बाद मंदिर परिसर में जहाँ नौ दिवसीय कथा का आयोजन किया गया है। अंत मे बीजपुर की तरफ से नकटू चेक पोस्ट के पास जहां बड़े वाहनों को रोकने की योजना के अलावा वाहन पार्किंग स्थल सहित हर उस बिंदु का जिससे सुरक्षा ब्यवस्था में कोई कोर कसर न रह जाय बारीकी से निरीक्षण के पश्चात प्रभारी निरीक्षक श्री पांडेय को सुरक्षा ब्यवस्था को लेकर निर्देश देते हुए आयोजक समिति से वार्ता कर सुझाव भी लिए।इस दौरान पुलिस जवानों के अलावा पत्रकार टीम और कथा आयोजक समिति के सम्भ्रांतलोग मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal